News >> Sport >> Navbharat Times
Orion Singh Keech Name Meaning: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और अभिनेत्री हेजल कीच ने अपने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा है। 25 जनवरी को उनके घर बेटे का जन्म हुआ था। फादर्स डे के मौके पर युवी ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया।
India tour of ireland: भारतीय टीम 26 और 28 जून को हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेलेगी। उससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को खुशखबरी दी है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां खेला जाने वाला पांचवां और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला लगातार बारिश के कारण रद्द हो गया।
Sachin Tendulkar Arjun Tendulkar Father Day: अर्जुन तेंदुलकर ने फादर्स डे के खास मौके पर नाश्ता बनाया, जिससे क्रिकेट के भगवान कहा जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन इमोशनल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खास मेसेज लिखा।
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पिछले 8 महीने में बदले 6 कप्तानों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि इतने कम समय में इतने कप्तानों के साथ काम होगा।
Roshan Mahanama: भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस मुश्किल घड़ी में देश के पूर्व क्रिकेटर भगवान बनकर सामने आए हैं। वह पेट्रोल की कतारों में लोगों के लिए भोजन परोसने का काम कर रहे हैं। देश में पेट्रोल और डीजल का मौजूदा स्टॉक कुछ ही दिनों में समाप्त हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ किया। एफआईडीई के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच ने प्रधानमंत्री को मशाल सौंपी, जिन्होंने इसे ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को बाद में थमा दिए।
Yuvraj Singh Son Name: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और उनकी वाइफ हेजल कीच ने नवजात बेटे के नाम का ऐलान किया है। इस कपल ने 2016 में शादी की थी, जबकि इस वर्ष जनवरी में हेजल ने बेटे को जन्म दिया था।
Rishabh Pant Lose 5 tosses: बेंगलुरु में टॉस के साथ ही ऋषभ पंत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह किसी भी द्विपक्षीय T20 सीरीज में लगातार 5 टॉस हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
भारत और साउथ अफ्रीका में फाइनल जंग, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड
Kelly Holmes: ब्रिटेन की ओलिंपिक चैंपियन डेम कैली होम्स ने वर्षों तक छिपाने के बाद समलैंगिक होने का खुलासा कर दिया है। तीन बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट कैली ने बताया कि क्यों उन्होंने ये बात छुपा कर रही।
Rishabh Pant Over-Weight: भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्ला दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खामोश है। इस बीच पूर्व लेग स्पिनर ने उनकी फिनेस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि पंत कीपिंग के समय ज्यादा वजन होने के कारण ठीक से बैठ भी नहीं पाते हैं।
India T20 World Cup Squad: T20 वर्ल्ड कप को होने में अभी काफी वक्त है और RCB के हेड कोच का मानना है कि टूर्नार्मेंट के लिए भारतीय टीम तय हो चुकी है। उनका यह बयान तब आया है, जब विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी आराम कर रहे हैं।
Nupur Sharma Prophet Mohammad Controversy: एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK के एक मुस्लिम क्रिकेटर के नाम से बने एक अकाउंट से नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान को लेकर ट्वीट किया गया था, जिसमें भारत और IPL की बहिष्कार करने का ऐलान किया गया था।
Andrew McDonald: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड लगातार बढ़ते टी20 क्रिकेट के वर्चस्व से चिंतित हैं। उनका कहना है कि इससे इंटरनेशनल क्रिकेट पर असर पड़ेगा। आईपीएल की मीडिया राइडर्स की नीलामी के अरबों डॉलर मिलने के बाद मैकडॉनल्ड का मानना है कि लीग क्रिकेट का यहां से विस्तार ही होगा।
SL vs AUS LIVE: तीसरे वनडे में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच घमासान, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड
Fathers Day celebration by sports persons: अमेरिका में साल 1907 में पहली बार अनिधिकृत रूप से 'फादर्स डे' मनाया गया था। जबकि आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत साल 1910 में हुई थी। भारतीय खेल जगत के सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने पिता को याद किया।
Indian women cricket team tour of Sri Lanka: भारतीय महिला टीम के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 23 जून को दांबुला में पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच से होगी। हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
Debabrata Das: देवव्रत ने 2008 में बंगाल घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान वह तीन फर्स्ट क्लास, 45 लिस्ट ए और 57 टी20 मैच खेले। फर्स्ट क्लास में उन्होंने सिर्फ 75 रन बनाए जबकि लिस्ट ए में 839 और टी20 में 728 रन बनाए हैं। वहीं देवव्रत आईपीएल में केकेआर के लिए अपना पहला 2008 में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले थे।
Afro-Asia Cup:एशियन क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट को 2023 में आयोजित करने की योजना बना रही है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के भी बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
Neeraj Chopra: टोक्यो ओलिंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा लंबे ब्रेक के बाद ट्रैक पर उतरे हैं। इस नई शुरुआत में बीते एक हफ्ते के दौरान वह एक सिल्वर और एक गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अब डायमंड लीग में भी ताल ठोकने को तैयार हैं।
Salil Ankola:सचिन के साथ अपने करियर का आगाज करने वाले अंकोला टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक टेस्ट और 20 वनडे मैच खेल पाए। इसके बाद वह टीम से बाहर कर दिए गए और फिर धीरे-धीरे वह गुमनामी के अंधेरे में मानों खो से गए। हालांकि अब उन्होंने अपनी पिछली जिंदगी और क्रिकेट से जुड़ी यादों के दर्द को बयान किया है।
World Cup sex ban: इस साल रूढ़िवादी देश कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सेक्स प्रतिबंध प्रभावी रूप से लागू है, जहां अपने पति या पत्नी के अलावा किसी और के साथ 'मस्ती' करने वालों को सात साल की जेल की सजा का सामना करना पड़ता है।
WI vs BAN, 1st Test: सलामी बल्लेबाज महमुदुल हसन जॉय ने 42 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज ने 84 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तीन विकेट पर 49 रन बनाये हैं और वह लक्ष्य से अब केवल 35 रन दूर है।
IND vs SA Bangalore weather today forecast: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैच की सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला आज बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा, लेकिन मौसम इस हाईवोल्टेज मैच में विलेन बन सकता है। आज यहां थम-थमकर बारिश की संभावना है।
Rishabh Pant: वहीं भारत पंत अगुआई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज जीत लेता है तो हार्दिक पंड्या और राहुल के साथ पंत भी कप्तानी के दावेदारों में शामिल हो जाएंगे क्योंकि 2023 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम फिर बदलाव के दौर से गुजरने वाली है।
IND vs SA live streaming: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज शानदार तरीके से किया था। उसने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज पर अपना दबदबा बनाया। लेकिन, भारतीय टीम ने पिछले लगातार दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज बराबरी पर ला दी।
Chandrakant Pandit MP Coach: मध्यप्रदेश ने बंगाल को हराकर 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्रवेश किया है। यहां खिताब के लिए उसका सामना 41 बार की चैंपियन मुंबई से होगा। मध्यप्रदेश के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के पीछे कोच चंद्रकांत पंडित का बड़ा हाथ है, जिन्होंने खिलाड़ियों से कड़ी मेहनत करवाई।
Kuortane Games Neeraj Chopra: टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सीजन का अपना पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। फिनलैंड के कुओर्ताने गेम्स में इवेंट के लिए मुश्किल परिस्थिति में नीरज ने यह मेडल अपने नाम किया। हालांकि वह अपने पर्सनल रिकॉर्ड को पीछे नहीं छोड़ने में असफल रहे।
Madhya Pradesh In Ranji Trophy Final: मध्य प्रदेश की टीम 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में गेंद से टीम की जीत के हीरो रहे 24 साल के कुमार कार्तिकेय सिंह। कभी फैक्ट्री में काम करने वाले कार्तिकेय की फिरकी के आगे बंगाल टीम पस्त हो गई।
Rohit Sharma And Shardul Thakur: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी भारत की जीत में योगदान दिया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 गाबा टेस्ट में रोहित शर्मा शार्दुल ठाकुर के खेल से इतने से नाराज थे कि सबक सिखाने की बात कर दी थी।
Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी के फाइनल की दोनों टीमों पक्की हो गई हैं। मुंबई ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को जीते बिना फाइनल में जगह पक्की कर ली। वहीं मध्य प्रदेश ने शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में 174 रन से हराया।
Jason Roy: जेसन रॉय बल्लेबाजी में कुछ नहीं कर पाए लेकिन जिस गेंदबाज ने उन्हें आउट किया उसके लेकर वह अब चर्चा में हैं। दरअसल जेसन रॉय को उनके भाई ने ही आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जेसन को शेन स्नेटर ने आउट किया। रॉय और स्नेटर आपस में मौसेरे भाई लगते हैं।
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में अपने एक कोच को सस्पेंड कर दिया है। यह कोच कभी पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस के साथ घरेलू मैच खेला करता था। इसे वकार यूनिस से भी बेहतर गेंदबाज माना जाता था।
Rishabh Pant News: पंत के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम में उनके चयन पर ही सवाल उठा दिया है। गावस्कर का मानना है कि बार बार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर पंत का आउट होना अच्छा संकेत नहीं है।
Hardik Pandya News: मैच के बाद हार्दिक पंड्या बीसीसीआई टीवी के लिए दिनेश कार्तिक का एक खास इंटरव्यू किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को आईपीएल का खिताब दिलाया और किसकी सलाह मानने पर उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है।
Dinesh Karthik IND vs SA: आईपीएल 2022 से पहले जब दिनेश कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था तो यह कहा जाने लगा कि उनका करियर खत्म हो गया है। टीम इंडिया में उनकी जगह नहीं बन पा रही थी तो वह कमेंट्री करने लगे लेकिन भारत के लिए खेलने का उनका पागलपन कम नहीं।
जनवरी 2020 में प्रैक्टिस के दौरान गले में तीर लगने से घायल हुईं असम की तीरंदाज खिलाड़ी वापस मैदान पर हैं। बता दें कि शिवांगिनी के गले में तीर लग गया और घंटों चली सर्जरी के बाद गले से तीर निकाला गया था। उनकी सर्जरी करने वाले डॉ. दीपक ने कहा कि सर्जरी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि सर्जरी के दौरान भी अगर थोड़ी सी गलती होती तो तीर स्पाइनल कॉड को डैमेज कर सकता था।
Rishabh Pant: मैच में भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। सीरीज में यह लगातार चौथा मौका था जब कप्तान ऋषभ पंत की तरफ टॉस का सिक्का नहीं उछला। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी बराबरी कर ली।
Avesh Khan: आवेश ने अपने चार ओवर के स्पेल में 18 रन खर्च कर 4 विकेट लिए। इससे पहले खेले गए सीरीज के तीन मैचों में उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। इस फॉर्मेट में आवेश का यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को एकतरफा रौंद दिया। बेहद खराब शुरुआत करने वाले भारत के लिए दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या और आवेश खान हीरो बनकर उभरे। खासकर डीके की बेजोड़ बैटिंग की जितनी जारीफ की जाए कम है।
Dinesh Kartik: मैच में कार्तिक 13वें ओवर में क्रीज पर आए। उस समय भारत के खाते में चार विकेट पर 81 रन थे। हार्दिक 20 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों इनिंग्स के 15वें ओवर तक संभलकर खेले। हार्दिक एक बार बाल-बाल बच चुके थे। दोनों ने हाथ खोले एनरिच नॉर्त्जे द्वारा डाले गए 16वें ओवर से। कार्तिक ने इस ओवर में दो चौके लगाए तो हार्दिक भी पीछे नहीं रहे।
Yashasvi Jaiswal Ranji trophy 2022: यशस्वी जायसवाल और अरमान जाफर के शानदार शतकों से कई बार की चैंपियन मुंबई ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी सेमीफाइनल के चौथे दिन अपनी कुल बढ़त 600 रन से पार कर उत्तर प्रदेश को ‘बैकफुट’ में पहुंचा दिया।
Dinesh Karthik: भारतीय टीम के अनुभनी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का जलवा डेब्यू के 16 साल बाद भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जारी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 27 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। इससे भारत ने मुश्किल परिस्थिति से निकलकर जीत हासिल की।
India vs South Africa highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को राजकोच में खेले गए चौथे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 82 रन से जीत दर्ज कर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की। अब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 जून को सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Temba Bavuma Retired Hurt: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने चौथे ओवर में ही भारत के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में मैदान छोड़ दिया। पहले उन्हें भुवनेश्वर कुमार की गेंद लगी। इसके बाद उन्होंने खुद को ही रन लेने की कोशिश में चोटिल कर लिया और फिर मैदान से बाहर चले गए।
Dinesh Karthik first international half century: दिनेश कार्तिक ने अपने डेब्यू के 16 साल बाद पहला इंटरनेशनल अर्धशतक लगाया। हार्दिक पांड्या (46) के साथ मिलकर भारत को चौथे टी-20 इंटरनेशनल में 169 के स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।