स्वच्छ भारत मिशन के तहत 30 सितंबर तक 30 हजार घरों को करेंगे कवर,नियम तो बने हैं गीला-सूखा कूड़ा अलग करने के, पर बंदोबस्त ही अधूरे, शहर में कूड़ा सेग्रीगेशन का काम जीरो
सिटी की चारों डिवीजनों में दूसरे मीटर के फार्म जमा करवाने वालों की गिनती बढ़ी,पावरकाॅम की चेतावनी- घर में परिवार से अलग रहने वालों को ही मिलेगा कनेक्शन, जांच भी होगी
पहले 7810.80 हेक्टेयर एरिया ही फैक्ट्रियों के लिए किया गया था निर्धारित, अब दोबारा हुआ संशोधन,रेड कैटेगरी में कारखाने लगाने की प्रॉब्लम न आए, इसलिए नकोदर कस्बे का चुनाव, क्योंकि इसी के आसपास से गुजरेगा एक्सप्रेस हाईवे
कोरोना की तीन लहरों से भी नहीं सीखे लोग, मास्क लगाना भूले और सोशल डिस्टेंसिंग तो नजर नहीं आती,बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पतालों से लेकर पर्यटक स्थलों पर भी लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे