अस्पताल की 81 विशिष्टताओं में ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, न्यूरोसाइंसेस, गैस्ट्रो-साइंसेस, रीनल साइंस, हड्डी रोग और स्ट्रोक, ट्रांसप्लांट और मां व बच्चे जैसे उत्कृष्टता के आठ केंद्र शामिल होंगे। अगस्त में 500 बिस्तरों से शुरू होने के साथ यह अस्पताल चरणों में चालू होगा। दो वर्ष में यह संख्या बढ़कर 750 और पांच वर्ष में 1000 बिस्तरों की हो जाएगी।