News >> Columnists >> Navbharat Times
पीएलएफएस यानी पीरियॉडिक लेबर फोर्स सर्वे के नतीजों के अनुसार, साल 2017-18 से 2019-20 तक के तीन सालों में कुल कमाई में आबादी के टॉप 1 फीसदी का हिस्सा 6-7 प्रतिशत था। ज्यादा सटीकता से कहा जाए तो यह हिस्सा तीन वर्षों में 6.14 फीसदी से बढ़कर 6.82 फीसदी हुआ था।
सुप्रीम कोर्ट ने न केवल भारत की न्याय व्यवस्था में निहित मानवीय गरिमा को रेखांकित किया है बल्कि कई अहम कानूनी जटिलताओं को भी दूर करने की कोशिश की है। ध्यान रहे, तमिलनाडु कैबिनेट ने 9 सितंबर 2018 को ही पेरारिवालन को रिहा करने की सिफारिश करते हुए राज्यपाल से अनुरोध किया था कि वह अनुच्छेद 161 के तहत इसे मंजूरी दे दें।
12 मई को देश में गेहूं का औसत थोक मूल्य 2591 रुपये प्रति क्विंटल था, जो दो दिन बाद गिरकर 2483 रुपये प्रति क्विंटल हुआ। लेकिन अगले दो दिन में फिर उठकर 2583 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। दूसरी बात यह कि निर्यात पर रोक का फैसला किसानों के लिए भी नुकसानदेह है।
प्रधानमंत्री मोदी की नेपाल यात्रा खासी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों देशों के बीच पारंपरिक और सांस्कृतिक संबंध बहुत पुराना है। एक दूसरे के सहयोग से भारत और नेपाल की आर्थिक ग्रोथ तेज करने पर ध्यान दिया जा रहा है। यह इसलिए जरूरी है क्योंकि 2019 में भारत को पीछे छोड़ते हुए चीन वहां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बन गया था।
कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर ने इस बात पर जोर दिया है कि देश में आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया शुरू किए जाने के 30 वर्षों के बाद अब ‘पॉलिसी रीसेट’ पर विचार करने की जरूरत है।
बीजेपी त्रिपुरा में भी उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक के फॉर्म्युले से आगे बढ़ी है। बीजेपी यहां सीएम बदलकर सत्ता विरोधी लहर से पार पाना चाहती है। बीजेपी ने पिछले साल उत्तराखंड का सीएम बदला और कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सफलता भी मिल गई।
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच फिनलैंड और स्वीडन की एक घोषणा ने रूस की चिंता बढ़ा दी है। दोनों देशों ने जल्द NATO में शामिल होने की घोषणा की है। इस पर रूस भड़क गया है।
दिल्ली हाई कोर्ट के दो जजों की बेंच ने मैरिटल रेप यानी पत्नी से जबरन संबंध बनाने के मुद्दे पर बुधवार को बंटा हुआ फैसला सुनाया था। दोनों जजों ने पक्षकारों को सुप्रीम कोर्ट जाने की आजादी दी। ऐसे में माना जा सकता है कि मैरिटल रेप का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में ही तय होगा।
राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। राजद्रोह के जो मामले लंबित हैं, वे भी पुनर्विचार प्रक्रिया पूरी होने तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि इन मामलों में जेल में बंद आरोपी राहत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में हिंसा का दौर जारी है। श्रीलंका की राजनीति में पिछले करीब 20 वर्षों से दबदबा बनाए रखने वाले राजपक्षे परिवार के खिलाफ लोग विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे इस्तीफा देने के बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है और वे राष्ट्रपति पद गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं।
चीन उप-विदेश मंत्री ले युचेंग ने कहा कि चीन इस इलाके में गुट आधारित टकराव की स्थिति नहीं पैदा होने देगा। इसी क्रम में चीन ने रूस के साथ हुए मैत्री समझौते के शब्दों -असीमित सहयोग- को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया। यह बयान उन्होंने 20 देशों के थिंक टैंक्स के साथ ऑनलाइन डायलॉग के दौरान दिया।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS-5) की ताजा रिपोर्ट बताती है कि टोटल फर्टिलिटी रेट में कमी आई है। सरकार को युवा आबादी का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करने के लिए स्किल डिवेलपमेंट और एम्प्लॉयमेंट जेनरेशन पर ध्यान देना चाहिए।
जम्मू-कश्मीर पर परिसीमन आयोग की रिपोर्ट आ गई है। इस परिसीमन का आधार 2011 की जनगणना है इसलिए देखा जाए तो इन बदलावों के परिणामस्वरूप जम्मू क्षेत्र की 44 फीसदी आबादी 48 प्रतिशत सीटें चुनेगी जबकि कश्मीर में रहने वाले 56 फीसदी लोग 52 प्रतिशत सीटों के लिए वोट देंगे।
अगर प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में उतरते हैं तो जनता के बीच किस तरह से आधार बना पाएंगे। वह राज्य के लोगों के सामने कौन सा मॉडल पेश करेंगे? वोटर एनडीए और आरजेडी खेमे के बीच बंटे हुए हैं , क्या PK इनके बीच जगह बन पाएंगे?
LIC IPO को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार कम वैल्यूएशन पर पब्लिक सेक्टर कंपनी का आईपीओ ला रही है। पार्टी के आरोपों में कितना दम है यह कहना मुश्किल है। हां, जहां तक आईपीओ की टाइमिंग का सवाल है, पिछली बार सरकार ने मार्केट की उथलपुथल की वजह से ही इसे टाला था।
पिछले हफ्ते केवल 3 राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे। रविवार को खत्म हुए हफ्ते में ऐसे राज्यों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। सबसे चिंताजनक स्थिति एनसीआर की है।
प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू यात्रा से कई संकेत मिले हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यूएई की कंपनियां जम्मू-कश्मीर में 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने वाली हैं। वहां के लिए यह निश्चित ही नई बात होगी। इन सबके माध्यम से सरकार ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सौहार्द के साथ लोकतंत्र और विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर हैं और बदलते हुए अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए भारत और ब्रिटेन दोनों अपने द्विपक्षीय रिश्तों को आगे ले जाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यह यात्रा काफी पहले हो थी लेकिन कोविड महामारी और कुछ अन्य वजहों से यात्रा का कार्यक्रम एकाधिक बार टालना पड़ा।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी अधिकारियों ने जिस तरह आनन-फानन यह कार्रवाई शुरू करवाई और सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद भी यह कहा कि आदेश उन तक नहीं पहुंचा है, वह हैरत में डालने वाला है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी है लेकिन ऐसा व्यवहार हैरान करने वाला है।
प्रशांत किशोर के प्रस्ताव को इतनी अहमियत देकर सोनिया गांधी का संदेश साफ है कि पार्टी सर्वोच्च स्तर पर इस बारे में मन बना चुकी है। अब उसे यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि उसे कांग्रेस के रिवाइवल के लिए बाहर के किसी शख्स की मदद लेने की जरूरत है।
दिल्ली में दो हफ्ते पहले मास्क की अनिवार्यता खत्म की गई थी। यहां पॉजिटिविटी रेट खतरनाक लेवल पर पहुंच चुका है। इसे देखते हुए डीडीएमए ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर फिर से बैठक बुला ली है। वहीं पंजाब में भी चंडीगढ़ और पटियाला प्रशासन ने जिले के लोगों से मास्क पहनने का आग्रह किया है।
भारत में कोरोना से हुई मौतों की संख्या को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के ताजा अनुमान ने आधार पर बनी यह रिपोर्ट से खुलासा हुआ है हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर यह रिपोर्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन अमेरिकी अखबार में इसका कुछ हिस्सा प्रकाशित होने से मामला गरमा गया है।
देश भर में हो रही सांप्रदायिक घटनाओं पर विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि हेट स्पीच देने वालों को आधिकारिक स्तर पर पनाह दी जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हो रही। दूसरी ओर बीजेपी ने इन आरोपों पर विपक्षी दलों को घेरा है और कहा है कि विपक्षी पार्टियां पिछले 70 साल से तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं।
दिल्ली, मुंबई और हरियाणा में कोविड के मरीज बढ़ रहे हैं और 5 मार्च के बाद बुधवार को सबसे अधिक 179 मरीज पॉजिटिव पाए गए। ऐसे देखा जाए तो यह संख्या कम है, लेकिन बुधवार के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.49 फीसदी है, जो पिछले तीन महीने का पीक है।
UCG ने स्टूडेंट के लिए अलग-अलग डिसिप्लिन में पढ़ाई और अपने हुनर को निखारना का मौका देने के लिए दो विषयों में एकसाथ डिग्री लेने को मान्यता दी है। किन-किन विषयों में एक साथ दो डिग्रियां ली जा सकती हैं, यह अलग-अलग संस्थानों पर निर्भर करेगा। लेकिन सवाल यह है कि क्या इससे स्टूडेंट पर दबाब और नहीं बढ़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के बीच हुई वर्चुअल बातचीत का सबसे बड़ा संदेश यही है कि दोनों देश आपसी रिश्तों की अहमियत समझ रहे हैं और भविष्य में इसे और मजबूत करना चाहते हैं। दोनों ही ओर से यह भी संदेश है कि इन रिश्तों में अगर कोई गांठ आई भी तो उसे सुलझा भी लेंगे।
भारत और दुनिया के कई देश इससे गंभीर परिस्थितियों से निपट चुके हैं। लेकिन चीन 'जीरो कोविड नीति' से पीछे हटने को तैयार नहीं। इस नीति के तहत लॉकडाउन और क्वारंटीन के सख्त प्रावधानों की वजह से शंघाई में लोगों के घर के अंदर भूख से मरने की नौबत आ गई है क्योंकि उन्हें खाने के सामान घर पर आसानी से नहीं मिल रहे हैं।
वैसे पाकिस्तान में किसी प्रधानमंत्री का तय समय से पहले पद से हट जाना कोई नई बात नहीं है लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के जरिए किसी पीएम को हटाया जाना पहली बार है। इमरान खान आखिरी वक्त तक कोशिश करते रहे कि अविश्वास प्रस्ताव को नैशनल असेंबली में पेश किए जाने और उस पर वोटिंग करवाए जाने से रोका जा सके।
संयुक्त राष्ट्र में भारत एक बार फिर रूस के खिलाफ वोटिंग से अलग रहा। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से यह 10वां मौका है जब भारत ने किसी भी पक्ष का रुख नहीं लिया है। लेकिन दोनों ओर से भारत को अपनी ओर खींचने की पूरी कोशिश लगातार की जा रही है। भारत बार-बार यह स्पष्ट कर रहा है कि वह रूस के साथ संबंध खत्म नहीं करने जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल का मकसद न सिर्फ विभिन्न एजेंसियों और न्याय प्रक्रिया पर पड़ रहे बोझ को कम करना है बल्कि देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देना भी है। वैसे, प्रधानमंत्री लिए यह कोई नया अजेंडा नहीं है। वह काफी पहले से कहते आ रहे हैं कि सरकारों और सरकारी तंत्र के दायरे को कम करने की जरूरत है।
यूक्रेन के बूचा शहर से आई खबरें, तस्वीरें और विडियो फुटेज सामने आने के बाद रूस के खिलाफ और माहौल बना है। भारत ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में न सिर्फ इन घटनाओं की निंदा की बल्कि इनकी स्वतंत्र रूप से जांच कराए जाने की भी मांग की। हालांकि भारत ने अपने बयान में रूस का नाम नहीं लिया।
लोकसभा में सोमवार को अपराधियों की पहचान से जुड़ा क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल 2022 पारित किया गया। इस बिल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की शंकाओं को खारिज करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार इस बिल का संभावित दुरुपयोग रोकने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।
श्रीलंका में चल रहे मौजूदा संकट के लिए पूरी तरह से वर्तमान सरकार को ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसकी जड़ सिविल वॉर के बाद अधिक से अधिक विदेशी पूंजी आमंत्रित करने वाली नीति में है। हालांकि शुरू में उससे प्रति व्यक्ति आमदनी बढ़ाने में कुछ मदद मिली, लेकिन दीर्घकालिक नजरिए से यह नीति घातक साबित हुई।
असम और मेघालय के बीच चला आ रहा 50 साल पुराना विवाद अब सुलझ गया है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में अंतरराज्यीय सीमा मुद्दों के समाधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
श्रीलंका में पर्यटन आमदनी का एक बड़ा स्रोत है। महामारी के दौर में यहां पर्यटकों का आना लगभग ठप रहा। हालांकि, थोड़ी बारीकी से देखें तो समस्या की पृष्ठभूमि महामारी से काफी पहले ही तैयार हो गई थी। 2005 से 2015 के बीच श्रीलंका ने विदेशी कर्ज लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास की नीति अपनाई। इस वजह से वह कर्ज के जाल में बुरी तरह से फंस गया।
कई राज्य सरकारें पहले भी अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करती रही हैं। उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र सरकार 2016 में यहूदी समुदाय को अल्पसंख्यक दर्जा दे चुकी है। ऐसे ही कर्नाटक सरकार तमिल, तेलुगू, उर्दू, हिंदी, मराठी, गुजराती आदि भाषाओं को अल्पसंख्यक भाषा के रूप में अधिसूचित कर चुकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्लादिमीर पुतिन के बारे में जो कुछ कहा, वह रूस-यूक्रेन युद्ध के और लंबा खिंचने का करण बन सकता है। बेहतर यही होगा कि यह युद्ध रुक जाए।
चुनाव के बाद ध्यान देने की बात यह है कि योगी सरकार 2.0 के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें परिवर्तन के साथ निरंतरता कायम रखने की दूरदर्शितापूर्ण समझ झलक रही है। योगी सरकार के पहले कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य के विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद से ही यह सवाल पूछा जा रहा था कि क्या उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।
नई व्यवस्था का पहला स्वागत योग्य परिणाम यह होगा कि विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन की अतार्किक ढंग से ऊंची कटऑफ लिस्ट अतीत की बात बन जाएगी। यह समस्या दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में खास तौर पर देखी जाती है। कॉलेजों की ऊंची कटऑफ लाइन 2021 में भी रेकॉर्ड तोड़ती नजर आई, जबकि उस दौरान कोरोना महामारी से उपजे हालात के चलते स्कूल ज्यादातर बंद ही रहे।
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड , पंजाब और मणिपुर में सिटिंग मुख्यमंत्रियों को जारी रखने का फैसला किया है। पार्टी ने 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर स्थिरता बनाए रखने का संकेत दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की आपूर्ति पर मंडराते संकटों के बीच इंडियन ऑयल ने रूस से सस्ती कीमत पर तेल लेने का समझौता कर लिया और इसके बाद अमेरिका ने भी माना कि इस सौदे से उसके द्वारा रूस पर लगाई पाबंदियों का उल्लंघन नहीं हुआ है।
CBSE Class 12 Term 1 Results: कोरोना महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई-लिखाई पर काफी असर पड़ा है। परीक्षा ऑनलाइन होना और प्रश्नपत्र जांच के नए तरीके आजमाए गए। हालांकि सीबीएसई की OMR शीट की जांच में महीनों का वक्त लगने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फ्रांस, इंग्लैंड और इटली में एक सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस नई लहर के पीछे ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है। यह बात भी है कि दुनिया भर में कोरोना मामलों में आई कमी के बाद हर जगह पाबंदियों में कटौती की जाने लगी।
यूक्रेन और रूस के बीच कई दौर की बातचीत में काफी बिंदुओं पर सहमति बनती दिखी है। उम्मीद है कि दोनों देश शांति के महत्व को समझेंगे और जल्द संघर्ष खत्म होगा।
राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और पंजाब कर्जे के बोझ से लदा है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने पंजाब में खास तौर पर 18 साल से ऊपर की उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपये मासिक देने, हर घर को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने, हर गांव और कस्बे के वार्डों में मोहल्ला क्लिनिक बनाने जैसे वादे किए।
नैशनल स्टैटिस्टिक ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जून 2021 की तिमाही में शहरी इलाकों में 15 साल और उससे ऊपर की आबादी में बेरोजगारी की दर 12.6 फीसदी पाई गई। 2020 की इसी अवधि के आंकड़े देखें तो यह दर 20.8 फीसदी थी, मगर अप्रैल-जून से ठीक पहले की तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2021 की अवधि में यह दर 9.3 फीसदी पर आ गई थी।