Sport >> Navbharat Times


ODI टीम में बैलेंस नहीं, ऑलराउंडर्स की कमी, मिडिल ऑर्डर फेल... बड़ी मुश्किल है कोच द्रविड़ की डगर


Link [2022-01-25 08:33:46]



नई दिल्ली: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया (Team India coach Rahul Dravid) का यह पहला विदेशी दौरा था। वर्ल्ड टी-20 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से उनका कार्यकाल शुरू हुआ था। द्रविड़ की एंट्री उस वक्त हुई, जब टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। विराट कोहली के कप्तानी काल का अंत हो चुका है। नए टेस्ट कप्तान की तलाश जारी है। वाइट बॉल फॉर्मेट के कैप्टन चुने गए रोहित शर्मा इंजरी के चलते क्रिकेट से ही दूर हैं। ऐसे में 'मिस्टर भरोसेमंद' की यह नई पारी कतई आसान नहीं रहने वाली।



Most Read

2024-09-20 01:17:29