Breaking News >> News >> Navbharat Times


LIC IPO Explainer: ऊहापोह जारी, सरकार अब सिर्फ 3.5% हिस्सेदारी बेचेगी, समझिए क्यों और क्या होगा असर


Link [2022-04-24 08:14:56]



LIC IPO 3.5 percent: सरकार ने एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) के साइज को 5 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है। इतना ही नहीं, पहले कंपनी की वैल्युएशन 12 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी, जिसे अब घटाकर 6 लाख करोड़ रुपये (LIC Current Valuation) कर दिया गया है। यानी पहले की तुलना में सरकार को एलआईसी के आईपीओ से कम पैसे मिलेंगे। इसके बाजवूद एलआईसी का आईपीओ अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (India's biggest IPO) होगा। जानिए सरकार के इस फैसला का क्या होगा असर (Impact of trimming lic ipo)।



Most Read

2024-09-18 07:07:30