Cars >> Navbharat Times


6.09 लाख रुपये वाली इस स्वदेशी कार का विदेशों में बजा डंका, बंपर डिमांड से शोरूम में लगी भीड़


Link [2022-01-28 15:37:24]



नई दिल्ली।Maruti Suzuki Dzire (मारुति सुजुकी डिजायर) ने एक बार फिर भारत से बाहर अपना दबदबा साबित कर दिया है। दरअसल, पिछले महीने की टॉप-10 एक्सपोर्ट होने वाली कारों की लिस्ट आ गई है, जिसमें मारुति डिजायर ने नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया है। एक्सपोर्टेड कार को आसान भाषा में समझें तो ये वो कारें हैं, जिन्हें भारत में बना कर विदेशों में बेचा जाता है। इन कारों में वो कारें भी शामिल हैं, जिनकी भारतीय बाजार में भी बिक्री होती है। मारुति डिजायर ने पिछले महीने मेक इन इंडिया (Make in India cars) कारों की सूची में शामिल Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो), Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) से लेकर Kia Seltos (किया सेल्टॉस) और Maruti Suzuki swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) को पीछे छोड़ते हुए टॉप एक्सपोर्टेड कार के खिताब पर कब्जा किया।



Most Read

2024-09-20 00:30:28