Breaking News >> News >> Navbharat Times


आज रूस के डॉलर रिजर्व पर बैन, क्या कभी भारत से भी यह ब्लैकमेलिंग कर सकता है अमेरिका?


Link [2022-03-07 09:54:09]



Russia Dollar Reserves Freez: हर देश की करंसी अलग-अलग होती है, लेकिन दुनिया में ट्रेड करने के लिए किसी एक करंसी की जरूरत थी, जो डॉलर से पूरी होती है। यह वजह है कि हर देश डॉलर में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व रखता है, ताकि ग्लोबल ट्रेडिंग की जा सके। अमेरिका ने रूस के डॉलर रिजर्व को फ्रीज कर दिया है, जो ये सवाल उठाता है कि अब किस देश का नंबर लगेगा? ऐसे में जरूरत है कि अब ग्लोबल ट्रेडिंग के लिए डॉलर के किसी विकल्प की तलाश की जाए।



Most Read

2024-09-19 19:25:43